Jaunpur news पुलिस ने दो शातिर चोर तमंचा, कारतूस और चोरी की बैटरी सहित गिरफ्तार
जफराबाद पुलिस की बड़ी सफलता: दो शातिर चोर तमंचा, कारतूस और चोरी की बैटरी सहित गिरफ्तार
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र की पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक तमंचा, एक कारतूस, चोरी की बैटरी, एक बाइक और नकद 9,800 रुपये बरामद किए गए हैं।
थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल को मुखबिर से सूचना मिली कि समोपुर कला गांव के तिराहे पर दो संदिग्ध युवक चोरी का सामान लेकर आने वाले हैं। सूचना पर उन्होंने चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह, एसआई अनिल यादव और हमराह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। थोड़ी देर बाद एक बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया।
पूछताछ में दोनों ने अपना नाम जयकेश पाल उर्फ मोनू उर्फ धोनी पाल पुत्र महेंद्र प्रसाद पाल और भोलू उर्फ प्रिंस यादव पुत्र अर्जुन यादव, निवासी समोपुर बताया। तलाशी लेने पर उनके पास से एक तमंचा, एक कारतूस, एक चाकू, चोरी की बैटरी, बाइक और 9,800 रुपये नकद बरामद हुए।
थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने बताया कि दोनों आरोपी हाल ही में चोरी की तीन बैटरियाँ बेचकर लौट रहे थे और बरामद बैटरी को भी बेचने की फिराक में थे। ये दोनों पूर्व में चेन स्नेचिंग की घटनाओं में भी शामिल रहे हैं।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के चोर गिरोहों में हड़कंप मचा हुआ है।
