Jaunpur news महिलाओं पर फब्तियां कसने वाला युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा, जफराबाद में मचा हड़कंप
महिलाओं पर फब्तियां कसने वाला युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा, जफराबाद में मचा हड़कंप
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के शिवपुर नहर पुलिया के पास महिलाओं और युवतियों पर फब्तियां कस रहे एक युवक को पुलिस ने सोमवार को रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपी का चालान कर न्यायालय भेज दिया गया है।
थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल को सूचना मिली कि एक युवक नहर पुलिया के पास आने-जाने वाली महिलाओं और युवतियों पर अशोभनीय टिप्पणियाँ कर रहा है और अश्लील इशारे कर रहा है। सूचना मिलते ही उन्होंने तत्काल एसआई विजय प्रताप, महिला सशक्तिकरण प्रभारी एसआई मिथिलेश कुमारी, प्रज्ञा सिंह, कीर्ति खरवार और कुसुम चौहान की टीम को मौके पर रवाना किया।
पुलिस टीम ने वहां पहुंचकर युवक को अश्लील हरकत करते हुए पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान विवेक चौहान पुत्र संजय चौहान निवासी जफराबाद के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय भेजा गया है।
पुलिस की इस तत्परता से क्षेत्र के मनचलों में हड़कंप मच गया है और स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है।
