Jaunpur news घर से कॉलेज गई एमए छात्रा लापता, परिजन परेशान
घर से कॉलेज गई एमए छात्रा लापता, परिजन परेशान
जफराबाद। लाइनबाजार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एमए की छात्रा शनिवार को कॉलेज के लिए घर से निकली थी, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी, जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, छात्रा तिलकधारी सिंह महाविद्यालय में अध्ययनरत है। वह रोज की तरह कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी, परंतु देर शाम तक वापस नहीं आई। परिजनों ने आसपास के इलाकों में खोजबीन की और रिश्तेदारों से संपर्क किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।
छात्रा के भाई ने थाने में उसकी गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह ने बताया कि पुलिस छात्रा की तलाश में जुट गई है और संभावित स्थानों पर जांच की जा रही है।
