Jaunpur news ढाई साल बाद खेत में हुई मारपीट के मामले में दर्ज हुआ मुकदमा
ढाई साल बाद खेत में हुई मारपीट के मामले में दर्ज हुआ मुकदमा
जफराबाद। लाइनबाजार थाना क्षेत्र के सलखापुर गांव में ढाई वर्ष पूर्व खेत की मेड़बंदी को लेकर हुए विवाद में मारपीट के मामले में अब जाकर मुकदमा दर्ज किया गया है।
ग्राम निवासी ओमप्रकाश ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि 30 जून 2023 को वे अपने खेत में कार्य कर रहे थे, तभी गांव के ही रहीम उर्फ जुगेश, दशरथ, उमेश और शिव पूजन जबरन उनके खेत में मेड़बंदी करने लगे। विरोध करने पर आरोपितों ने गाली-गलौज कर ओमप्रकाश के साथ मारपीट की थी।
लंबे समय तक कार्रवाई न होने के बाद आखिरकार शनिवार को थाना लाइनबाजार पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
