January 26, 2026

Jaunpur news जंघई में ओवर ब्रिज निर्माण पर भड़के नागरिक

Share

इन्द्रजीत सिंह मौर्य की रिपोर्ट

जंघई में ओवर ब्रिज निर्माण पर भड़के नागरिक

लोगों ने जोरदार प्रदर्शन कर जताई आपत्ति

700 मीटर के भीतर दो दो ब्रिज का निर्माण सरकारी धन का बंदर बांट

जौनपुर।
जिले के मछलीशहर तहसील अंतर्गत जंघई रेलवे फाटक 51 बी पर प्रस्तावित ओवर ब्रिज का दर्जनों व्यापारी और नागरिकों ने रविवार को ज़ोरदार प्रदर्शन कर कड़ा विरोध जताया।
कहा कि 700 मीटर के भीतर ओवर ब्रिज स्वीकृत कर सरकारी धन का बंदर बांट किया जायेगा। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को संबोधित करते हुए संदीप पाठक,
सुरेन्द्र यादव ने कहा की मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित जंघई रेलवे स्टेशन के पास पश्चिम 700 मीटर पर एन एच 731 बी का ओवर ब्रिज बन कर तैयार हो रहा है।
अन्य वक्ताओं में विनोद उमर, भोला पाठक ,पन्नालाल गौड़, पंकज शुक्ल ने साफ तौर पर कहा कि
जो ब्रिज दो माह के भीतर पूरा होने की संभावना है। इसके बावजूद 51 बी रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज बनाना प्रस्तावित है, जिसे लेकर लोगों में रोष है।उन्होंने सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की प्रसंशा करते हुए कहा कि 700 मीटर पर दूसरे ओवर ब्रिज की क्षेत्रीय जनता को कोई आवश्यकता नहीं है।
लोगों का कहना है कि एन एच के ब्रिज पर आवागमन शुरू होते ही 51 बी रेलवे फाटक पर जाम की समस्या स्वतः समाप्त हो जाएगी, इसलिए 51 बी पर ब्रिज बनाने का कोई औचित्य नहीं है। राज्य सरकार और सेंट्रल रेलवे के संयुक्त खर्च लगभग 50 करोड़ की लागत से निर्माण के लिए प्रस्तावित 51 बी रेलवे फाटक ब्रिज सरकारी धन का दुरुपयोग होगा।इसलिए भी ब्रिज बनाने का कोई औचित्य शेष नहीं है।

बाक्स

सड़क पर आ जाएंगे सैकड़ो परिवार
मछ्लीशहर ।
मछलीशहर मार्ग के रेलवे फाटक 51 बी के आस पास के सैकड़ों छोटे छोटे दुकानदार एवं उन पर आश्रित परिवार की रोजी रोटी छिन जाएगी, जिससे सैकड़ो परिवार भुखमरी के शिकार हो जायेंगे।
लोगों ने सरकार से मांग की है कि ब्रिज निर्माण पर पुनर्विचार किया जाए और सरकारी धन को अन्यत्र जनहित में खर्च किया जाए, जहां विकास के साथ ही लोगों की सुख सुविधा बढ़ सके।यह भी कहा कि सरकारी धन का बंदर बांट करने के लिए ब्रिज का प्रस्ताव देने वाले अधिकारियों की जांच की जाए। इस मौके पर पन्नालाल यादव,मो मुख्तार , फ़करे आलम,संजय विश्वकर्मा, दीना यादव ,बुद्धू यादव,महेश गौड़, बबऊ गौड़ ,प्रकाश पाठक ,इंद्रजीत अन्य लोग मौजूद रहे।

About Author