January 26, 2026

Jaunpur news निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में उमड़ी भीड़ — 736 लोगों की जांच, 467 को मिले मुफ्त चश्मे

Share

निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में उमड़ी भीड़ — 736 लोगों की जांच, 467 को मिले मुफ्त चश्मे

जौनपुर। नेशनल इंटर कॉलेज पट्टी नरेन्द्रपुर में हिन्दी भाषी फाउंडेशन के अध्यक्ष आईमैन आनन्द सिंह बंटी के नेतृत्व में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिशा हॉस्पिटल के नेत्र विशेषज्ञ डॉ. वेंकटेश श्रीवास्तव एवं उनकी टीम ने 736 लोगों की नेत्र जांच की। जांच के उपरांत 467 मरीजों को मुफ्त चश्मे वितरित किए गए, वहीं जरूरतमंदों के लिए मोतियाबिंद ऑपरेशन की निःशुल्क व्यवस्था भी की गई।

फाउंडेशन अध्यक्ष आनन्द सिंह बंटी ने बताया कि ग्रामीणों में शिविर के प्रति उत्साह देखने लायक रहा। उन्होंने कहा कि “मानव सेवा ही सबसे बड़ी उपासना है और हमारा लक्ष्य है कि दृष्टि से कोई भी व्यक्ति वंचित न रहे।” उन्होंने बताया कि यह सेवा अभियान निरंतर जारी रहेगा।

गौरतलब है कि हिन्दी भाषी फाउंडेशन ने पिछले वर्ष भी क्षेत्र में समाजसेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया था। 8 व 9 फरवरी 2025 को तिलक इंटर कॉलेज ईशापुर में आयोजित शिविर में 1450 मरीजों की आंखों का उपचार किया गया था, जिसमें 63 मरीजों के मोतियाबिंद ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न हुए थे।

इस बार आयोजित शिविर को ग्राम प्रधानगण, सामाजिक कार्यकर्ताओं, पुलिस विभाग एवं शिवधाम रामलीला समिति अमांवा कला का सहयोग प्राप्त हुआ, जिससे कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पप्पू दुबे, प्रमोद सिंह, पिंटू फौजी, प्रिंस सिंह, शिवम राजक, रोहित सिंह, राजा सिंह, राम सिंह, अतुल सिंह, अभिषेक सिंह, दिलीप सोनी, प्रदीप मास्टर आदि उपस्थित रहे।

अंत में संस्था ने सभी सहयोगियों, चिकित्सकों की टीम और क्षेत्रवासियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

About Author