January 26, 2026

Jaunpur news पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़, मखन्चू हत्याकांड का मुख्य आरोपी शक्ति बनवासी घायल होकर गिरफ्तार, दो साथी पहले ही पकड़े जा चुके

Share


जौनपुर: सरायख्वाजा पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़, मखन्चू हत्याकांड का मुख्य आरोपी शक्ति बनवासी घायल होकर गिरफ्तार, दो साथी पहले ही पकड़े जा चुके


जौनपुर। थाना सरायख्वाजा पुलिस टीम और बदमाशों के बीच रविवार तड़के करंजाकला मार्ग पर कुकुड़ीपुर मंदिर के पास हुई मुठभेड़ में मखन्चू हत्याकांड का मुख्य आरोपी शक्तिमान उर्फ शक्ति बनवासी पुत्र मनीराम निवासी कुहिया गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। मौके से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल .32 बोर, दो खोखा कारतूस और ओला इलेक्ट्रिक स्कूटी बरामद की गई।

इससे पहले, हत्या में शामिल अन्य दो आरोपी गोरख गौतम पुत्र रामबचन गौतम निवासी कुहिया थाना सरायख्वाजा और शत्रुधन यादव पुत्र रामाश्रय यादव निवासी गुरैनी थाना खेतासराय को 8 नवम्बर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।


🔹 हत्या की पृष्ठभूमि

दिनांक 01 नवम्बर 2025 की रात ग्राम कडैला में मखन्चू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक झाड़-फूंक का काम करता था। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि मृतक मखन्चू से शक्ति बनवासी का जमीन और पैसों को लेकर विवाद था। मखन्चू पर आरोप था कि उसने शक्ति की मां पर “मेलान (भूत)” कर दिया था जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इसी रंजिश में शक्ति ने अपने साथियों गोरख गौतम और शत्रुधन यादव के साथ मिलकर मखन्चू की हत्या की योजना बनाई और सोते समय गोली मार दी।


मुठभेड़ का घटनाक्रम

9 नवम्बर को तड़के करीब 02:10 बजे सरायख्वाजा पुलिस प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव मय टीम संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान एक ओला इलेक्ट्रिक स्कूटी सवार युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। पीछा करने पर उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसकी पहचान शक्तिमान उर्फ शक्ति बनवासी के रूप में हुई।


पंजीकृत अभियोग

मु0अ0सं0–659/2025 धारा-103(1), 3(5) बी0एन0एस0 थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर


शक्ति बनवासी का आपराधिक इतिहास

  1. मु0अ0सं0-136/22 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना सरायख्वाजा जौनपुर
  2. मु0अ0सं0-43/25 धारा-109(1), 352, 61(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सरायख्वाजा जौनपुर

बरामदगी

  • एक पिस्टल .32 बोर (हत्या और मुठभेड़ में प्रयुक्त)
  • दो खोखा कारतूस .32 बोर
  • एक ओला इलेक्ट्रिक स्कूटी

गिरफ्तारी/मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम

  1. श्री जयप्रकाश यादव, प्रभारी निरीक्षक थाना सरायख्वाजा जौनपुर
  2. श्री मनोज ठाकुर, प्रभारी सर्विलांस मय टीम
  3. श्री रामश्रयराय, प्रभारी स्वाट टीम
  4. हे0का0 छट्ठू यादव, थाना सरायख्वाजा
  5. हे0का0 अखिलेश यादव, थाना सरायख्वाजा
  6. हे0का0 विजयशंकर मौर्या, थाना सरायख्वाजा
  7. व0उ0नि0 सुनील वर्मा, थाना सरायख्वाजा मय हमराह
  8. उ0नि0 ऋषिदेव यादव, थाना सरायख्वाजा
  9. का0 विनोद सिंह, थाना सरायख्वाजा
  10. का0 कृष्णानन्द यादव, थाना सरायख्वाजा
  11. हे0का0 बृजेन्द्र यादव, थाना सरायख्वाजा

About Author