November 12, 2025

Jaunpur news शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण जल्द नहीं हुआ तो करेंगे प्रदर्शन ,धर्मेंद्र

Share

इन्द्रजीत सिंह मौर्य की रिपोर्ट

शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण जल्द नहीं हुआ तो करेंगे प्रदर्शन ,धर्मेंद्र

11 सूत्री मांगों का जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन सौंप कर उठाई मांग

जौनपुर।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) के जिलाध्यक्ष राज केसर के नेतृत्व में पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव की उपस्थिति में
शनिवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में उनके प्रतिनिधि के रूप में एसोसिएट राजेश यादव से मिला। इस दौरान उन्हें 11 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन
देते हुए कहा कि शिक्षकों की लंबित मांगों का जल्द निस्तारण नहीं किया गया तो हम लोग इस कार्यालय में प्रदर्शन कर धरना देने के लिए बाध्य होंगे।
इसके पहले उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने कहा कि सूबे में लाखों शिक्षक कर्मचारी के भविष्य से जुड़ी हुई सामाजिक एवं आर्थिक समस्या पुरानी पेंशन बहाली को
जल्द मान लिया जाए।
जन शिक्षण संस्थाओं में निजीकरण का समाप्त करते हुए विद्यालयों का राजकीय करण करने और शिक्षकों की पदोन्नति संबंधी धारा-12, कार्यवाहक प्रधानाचार्यो की सेवा शर्तें संबंधित धारा-18 और सबसे महत्वपूर्ण शिक्षकों की सेवा सुरक्षा संबंधी धारा-21 को चयन बोर्ड की भांति नए आयोग उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग-2023 में भी यथावत सम्मिलित करने
की बातों को बहुत प्रमुखता से उठाया।
उन्होंने मांग किया कि सातवें वेतन आयोग की विसंगति(प्रवक्ता के चयन एवं प्रोन्नत वेतनमान) को दूर करने, प्रधानाचार्यो का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से करने, संस्कृत एवं मदरसा विद्यालयों में शिक्षक की नियुक्ति अन्य बोर्डो की तरह आयोग से करने, शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की आयु 62 से 65 वर्ष किया जाय।
जिला मंत्री रामसूरत वर्मा ने कहा कि संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण की बात को नजरंदाज करने का मतलब कि कार्यालय के अधिकारी और बाबू दोनों बेलगाम हो गए हैं उन पर वर्तमान सरकार का कोई खौफ नहीं है। कार्यकारी जिलाध्यक्ष रितेश कुमार,वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ चंद्र सेन,जिला कोषाध्यक्ष राम नरायन बिन्द ,संयुक्त मंत्री विजय प्रकाश गौतम, ओम प्रकाश यादव रामपाल इंद्रेश कुमार मिथिलेश यादव ने प्रांतीय अध्यक्ष से कहा कि तीन बजे के बाद कार्यालय पर अधिकारियों का मिलना बहुत मुश्किल होता है, इसके कारण लंबित फाइलें धूल फांक रही हैं। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रतिनिधि के रूप में सह जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश यादव भरोसा दिया कि सभी मांगों पर जल्द विचार करके निस्तारण की कार्रवाई की जाएगी।

About Author