January 26, 2026

Jaunpur news अपहृत किशोरी मामले में वांछित बाल अपचारी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार

Share

अपहृत किशोरी मामले में वांछित बाल अपचारी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार

जौनपुर, । थाना जलालपुर पुलिस ने शुक्रवार को अपहरण के मामले में वांछित एक बाल अपचारी को रेलवे स्टेशन सिरकोनी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

थाना जलालपुर क्षेत्र में 25 अक्टूबर 2025 को एक महिला ने तहरीर देकर बताया था कि उसकी नाबालिग पुत्री को एक बाल अपचारी बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। इस संबंध में थाना जलालपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 395/25, धारा 137(2), 61(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।

मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी रामअवतार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शुक्रवार को रेलवे स्टेशन सिरकोनी के प्लेटफार्म संख्या-1 से बाल अपचारी को पकड़ लिया।

पूछताछ में बाल अपचारी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वह पीड़िता के साथ एक ही विद्यालय में पढ़ता है और दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। पुलिस ने बाल अपचारी को विधिक कार्रवाई के लिए किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत करने की तैयारी शुरू कर दी है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:

  1. उ0नि0 रामअवतार यादव, थाना जलालपुर
  2. उ0नि0 अनिल तिवारी, थाना जलालपुर

About Author