Jaunpur news मोबाइल चोर गिरफ्तार, चोरी का फोन बरामद
मुखबिर की सूचना पर मोबाइल चोर गिरफ्तार, चोरी का फोन बरामद
जफराबाद, जौनपुर। थाना जफराबाद पुलिस ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर नेवादा चौराहे से एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान प्रदीप जायसवाल पुत्र श्याम नारायण जायसवाल निवासी बाबतपुर, थाना बड़ागांव, जनपद वाराणसी के रूप में हुई है, जो मोबाइल चोरी के मामले में वांछित चल रहा था।
थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल मय हमराह टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर नेवादा चौराहे पहुंचे, जहां से आरोपी प्रदीप जायसवाल को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। उसकी तलाशी के दौरान पुलिस ने चोरी किया गया मोबाइल फोन बरामद किया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय भेजा जा रहा है।
