January 26, 2026

Jaunpur news वन्दे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर जौनपुर में हुआ भव्य आयोजन

Share

वन्दे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर जौनपुर में हुआ भव्य आयोजन

जौनपुर, राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” के रचयिता बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय की ऐतिहासिक रचना को 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनपद जौनपुर में भव्य समारोह आयोजित हुआ। शासन के निर्देशानुसार यह उत्सव 07 नवम्बर 2025 से 07 नवम्बर 2026 तक चार चरणों में पूरे देशभर में मनाया जाएगा। इसी क्रम में शुक्रवार को जनपद के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।

मुख्य कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ, जिसमें जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राम अक्षयवर चौहान, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल सहित अधिकारीगण, शिक्षकगण, कर्मचारी, अधिवक्ता एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान लोक भवन, लखनऊ से आयोजित मुख्य समारोह का सजीव प्रसारण देखा गया और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के उद्बोधन को सुना गया। तत्पश्चात उपस्थित सभी ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” का गायन किया।

इस अवसर पर जनक कुमारी इंटर कॉलेज, किड्स वर्ल्ड स्कूल, टी.डी. कॉलेज, राज कॉलेज एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने “वन्दे मातरम्” का सामूहिक गायन कर देशभक्ति का वातावरण बनाया। साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी।

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने अपने संबोधन में कहा कि “वन्दे मातरम्” गीत केवल प्रेरणा का स्रोत नहीं, बल्कि स्वतंत्रता संग्राम की आत्मा रहा है। उन्होंने कहा —

“बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय ने इस गीत की रचना उस काल में की थी जब देश गुलामी की बेड़ियों में जकड़ा था। यह गीत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के लिए चेतना का आह्वान बना, जिसने जाति, धर्म और क्षेत्र की सीमाओं से ऊपर उठकर पूरे देश को एक सूत्र में बाँधा।”

उन्होंने निर्देश दिया कि जनपद के सभी विद्यालयों में वन्दे मातरम् गीत का नियमित गायन कराया जाए तथा वाद-विवाद, निबंध और गीत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए। उत्कृष्ट प्रतिभागियों को जिला स्तर पर सम्मानित भी किया जाएगा।

कार्यक्रम के तहत एनसीसी कैडेट्स, स्कूली छात्र-छात्राएँ, अधिकारी, कर्मचारी और अधिवक्तागण द्वारा एक विशाल रैली भी निकाली गई, जिसमें “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के गगनभेदी नारों से पूरा वातावरण देशभक्ति से गूंज उठा।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, सह जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी नवीन सिंह, जिला समन्वयक माध्यमिक शिक्षा राजन सहित बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारी व शिक्षकगण उपस्थित रहे।

About Author