January 26, 2026

Jaunpur news सरैयां गांव में सरकारी चकरोड पर अवैध शौचालय निर्माण रुकवाया, पुलिस की तत्परता से रुका अतिक्रमण

Share

सरैयां गांव में सरकारी चकरोड पर अवैध शौचालय निर्माण रुकवाया, पुलिस की तत्परता से रुका अतिक्रमण

जफराबाद, जौनपुर।
थाना क्षेत्र के सरैयां गांव में चकबंदी विभाग द्वारा एलॉट की गई सरकारी चकरोड भूमि पर अवैध रूप से शौचालय निर्माण कराए जाने का मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान की सूचना पर थानाध्यक्ष जफराबाद श्री प्रकाश शुक्ल के निर्देश पर पुलिस मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण कार्य को तुरंत रुकवा दिया।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर ग्राम प्रधान कैलाश नाथ व काश्तकारों आदित्य तिवारी, करुणाकर तिवारी, रवि कुमार आदि ने थाने पर सूचना दी कि गांव के ही अमित गौतम व जयप्रकाश द्वारा टावर के पास स्थित सरकारी चकरोड पर अवैध रूप से शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है।

सूचना मिलते ही उप निरीक्षक अनिल यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य करा रहे लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए निर्माण बंद कराया। पुलिस ने संबंधित व्यक्तियों को हिदायत दी कि यदि दोबारा निर्माण का प्रयास किया गया तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

थानाध्यक्ष श्री प्रकाश शुक्ल ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा दी गई सूचना पर तुरंत कार्रवाई की गई और सरकारी भूमि पर हो रहा अवैध निर्माण रुकवाया गया। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक संपत्ति पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

About Author