Jaunpur news दहेज प्रथा के खिलाफ ज़ेब्रा फाउंडेशन का कदम, 7 दिसंबर को होगा सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह
दहेज प्रथा के खिलाफ ज़ेब्रा फाउंडेशन का कदम, 7 दिसंबर को होगा सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह
जौनपुर।
सामाजिक एवं रचनात्मक संस्था ज़ेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा आगामी 7 दिसंबर को सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। संस्था का उद्देश्य समाज से दहेज प्रथा जैसी कुरीति को समाप्त करना और समानता एवं सौहार्द का संदेश देना है।
इस संबंध में अतुल्य वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष उर्वशी सिंह ने अपने ट्रस्ट परिवार की बैठक में कहा कि सामूहिक विवाह जैसे आयोजनों के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों और जातियों के विवाह योग्य जोड़े इस आयोजन में बिना किसी भेदभाव के शामिल हो सकते हैं।
इच्छुक जोड़ों के अभिभावक एवं संरक्षक जिला मुख्यालय सहित जिले की सभी तहसीलों में स्थापित पंजीकरण केंद्रों से जानकारी प्राप्त कर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
बैठक में ट्रस्ट परिवार के सभी सदस्यों ने ज़ेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय सेठ “ज़ेब्रा” को कार्यक्रम की सफलता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दीं।
उर्वशी सिंह ने लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण कराकर इस सामाजिक मुहिम को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि “दहेज एक ज्वलंत सामाजिक समस्या है, इसे खत्म करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है।”
उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह समारोह में सभी ट्रस्ट सदस्यों के साथ आमजन भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और अपनी क्षमता अनुसार सहयोग प्रदान करेंगे। साथ ही समाज के सभी वर्गों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की गई।
