January 26, 2026

Jaunpur news उदयचंदपुर में रास्ता अवरुद्ध करने को लेकर विवाद, महिला ने मारपीट व गाली-गलौज का लगाया आरोप

Share


उदयचंदपुर में रास्ता अवरुद्ध करने को लेकर विवाद, महिला ने मारपीट व गाली-गलौज का लगाया आरोप
केराकत, जौनपुर।
स्थानीय क्षेत्र के उदयचंदपुर गांव में पारिवारिक विवाद को लेकर दो पक्षों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। गांव की निवासी शांति देवी पत्नी संजय चौहान ने कोतवाली में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उनका पारिवारिक पुश्तैनी मकान है, जिसका बंटवारा पहले ही हो चुका है और वे अपने हिस्से में सपरिवार निवास कर रही हैं।

पीड़िता के अनुसार, बुधवार को विपक्षियों ने मकान के मुख्य द्वार के सामने अवैध रूप से पक्की दीवार बनाकर रास्ता बंद करने का प्रयास किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और निर्माण रोक दिया गया।

लेकिन गुरुवार की सुबह विपक्षियों ने दोबारा दीवार बनाने की कोशिश की। जब शांति देवी ने इसका विरोध किया तो विपक्षियों ने गाली-गलौज करते हुए लात-घूंसों, डंडे और ईंटों से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंची शिवानी को भी मारपीट का शिकार होना पड़ा।

पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है और मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

About Author