Jaunpur news पुलिस लाइन में फॉलोवर की अचानक मौत, हृदय गति रुकने से हुआ निधन
जौनपुर पुलिस लाइन में फॉलोवर की अचानक मौत, हृदय गति रुकने से हुआ निधन
जौनपुर। पुलिस लाइन में कार्यरत एक फॉलोवर की गुरुवार दोपहर अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, लगभग 11 बजे अनिल कुमार शर्मा (उम्र करीब 52 वर्ष) की तबीयत अचानक खराब हो गई।
हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार सहित अन्य सहयोगियों ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद अनिल कुमार शर्मा को मृत घोषित कर दिया।
मृतक अनिल कुमार शर्मा पुत्र शिवलाल शर्मा, थाना लाइन बाजार क्षेत्र के बाजितपुर गांव के मूल निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस घटना को लेकर मीडिया ने जब पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मीडिया सेल से संपर्क कर विस्तृत जानकारी लेनी चाही, तो कोई भी संतोषजनक जवाब या आधिकारिक बयान प्राप्त नहीं हो सका। फिलहाल मामले में विभागीय स्तर पर जांच की बात कही जा रही है।
