January 25, 2026

Jaunpur news यातायात माह के तहत माउंट लिट्रा जी स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम, 319 वाहनों का चालान और 10 वाहन सीज

Share


जौनपुर में यातायात माह के तहत माउंट लिट्रा जी स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम, 319 वाहनों का चालान और 10 वाहन सीज
जौनपुर। यातायात माह नवंबर 2025 के तहत जनपद में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। गुरुवार को क्षेत्राधिकारी यातायात सुनील चन्द्र तिवारी और प्रभारी निरीक्षक यातायात सुशील कुमार मिश्रा के नेतृत्व में माउंट लिट्रा जी स्कूल, फतेहगंज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 350 बच्चों ने भाग लिया। बच्चों के माध्यम से क्विज, संभाषण, रंगोली, चित्रकला, पोस्टरकला और नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी प्रतिभागियों को यातायात नियमों की शपथ भी दिलाई गई।

विद्यालय के वाहन चालकों को सुरक्षित संचालन हेतु निर्धारित मानकों की जानकारी दी गई, जिसमें आपातकालीन द्वार (150×120 से.मी.), लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस, सीसीटीवी कैमरे, और सीट क्षमता से अधिक बच्चों को न बैठाने जैसे नियमों का पालन सुनिश्चित करने की अपील की गई।

इसके अलावा, जनपद के प्रमुख चौराहों और तिराहों पर भी पुलिस द्वारा लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। सड़क पर अवैध रूप से खड़े होकर जाम या दुर्घटना का कारण बनने वाले वाहनों को हटवाया गया तथा चेतावनी दी गई। जो वाहन नहीं हटाए गए, उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की गई।

लाउडस्पीकर से हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग, मोटरसाइकिल पर तीन सवारी न बैठाना, तेज गति से वाहन न चलाना, और वाहनों पर काली फिल्म न लगाने जैसे संदेश प्रसारित किए गए।

प्रवर्तन की संयुक्त कार्रवाई में 319 वाहनों का चालान किया गया जबकि 10 वाहनों को सीज किया गया। पुलिस विभाग ने अपील की कि सभी नागरिक सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें, ताकि दुर्घटनाओं को कम किया जा सके और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित हो।

About Author