Jaunpur news सांसद संजय सिंह ने पीड़ित पिता को दिलाया न्याय का भरोसा, आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा हरजूपुर गांव
सांसद संजय सिंह ने पीड़ित पिता को दिलाया न्याय का भरोसा, आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा हरजूपुर गांव
जौनपुर। जाफराबाद थाना क्षेत्र के हरजूपुर गांव में करन मौर्य की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) खुलकर पीड़ित परिवार के समर्थन में उतर आई है। बुधवार की शाम आम आदमी पार्टी जौनपुर का प्रतिनिधिमंडल पूर्वांचल प्रांत प्रभारी डॉ. अनुराग मिश्रा और जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी के नेतृत्व में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा।
इस दौरान आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने पीड़ित पिता ओमप्रकाश मौर्य से फोन पर बात की और न्याय का पूरा भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा, “आप चिंता न करें, FIR अवश्य दर्ज होगी। मैं जौनपुर के पुलिस अधीक्षक से बात करूंगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित कराऊंगा। कोई भी अपराधी बच नहीं पाएगा।” सांसद की इस बात से परिवार को उम्मीद की नई किरण मिली, जो अब तक न्याय की गुहार लगा रहा था।
डॉ. अनुराग मिश्रा ने बताया कि 27 अक्टूबर को हरजूपुर निवासी ओमप्रकाश मौर्य का इकलौता बेटा करन मौर्य अपने तीन दोस्तों के साथ सुदनीपुर मेला गया था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा। अगली सुबह उसकी लाश रेलवे पटरी पर संदिग्ध हालात में मिली। परिजनों ने तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दी, लेकिन पुलिस द्वारा अब तक कोई FIR दर्ज नहीं की गई और न ही किसी की गिरफ्तारी हुई।
उन्होंने कहा कि यह घटना न केवल एक परिवार का दर्द है, बल्कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। आम आदमी पार्टी पीड़ितों के साथ खड़ी है और डीजीपी उत्तर प्रदेश व जौनपुर एसपी से तत्काल कार्रवाई की मांग करेगी।
गुरुवार, 6 नवम्बर को पीड़ित माता-पिता ने पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ कुमार से मिलकर मामले की निष्पक्ष जांच, आरोपियों की गिरफ्तारी और FIR दर्ज कराने की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र सौंपा।
इस दौरान पीड़ित परिवार के साथ एडवोकेट शैलेन्द्र यादव (महामंत्री पद पूर्व प्रत्याशी), समाजसेवी अतुल कुमार तिवारी, एडवोकेट राजेश कुमार मौर्या, एडवोकेट आशीर्वाद निषाद, एडवोकेट रिशी यादव, एडवोकेट आनंद यादव, एडवोकेट सर्वेश यादव और एडवोकेट आनंद सोनकर भी उपस्थित रहे।
पीड़ित पिता ने बताया कि उनका बेटा करन परिवार का एकमात्र सहारा था। पुलिस की लापरवाही से वे मानसिक और आर्थिक रूप से टूट चुके हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता अब धरना-प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं ताकि मामले में शीघ्र न्याय सुनिश्चित हो सके।
उक्त जानकारी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी ने दी।
