January 26, 2026

Jaunpur news डीएम की अध्यक्षता में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 को लेकर हुई बैठक, राजनीतिक दलों से मांगा सहयोग

Share


जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 को लेकर हुई बैठक, राजनीतिक दलों से मांगा सहयोग


जौनपुर, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि माननीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2026 की स्थिति के आधार पर विधानसभा निर्वाचन नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 28 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ हो चुका है। उन्होंने राजनीतिक दलों से अपील की कि जिन दलों ने अब तक बूथवार बीएलए नामित नहीं किए हैं, वे 8 नवम्बर तक हर हाल में बीएलए नामित कर सूचना उपलब्ध कराएं। साथ ही, उन्होंने एन्यूमरेशन फॉर्म की 2003 की मतदाता सूची के साथ मैपिंग में सहयोग करने का अनुरोध किया।

डॉ. चंद्र ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जनपद में मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन, पुनर्निर्धारण एवं नए मतदेय स्थल स्थापित करने हेतु भवनों का चिन्हांकन 29 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक किया गया। राजनीतिक दलों के साथ मतदेय स्थलों के प्रस्ताव तैयार करने की प्रक्रिया 6 से 7 नवम्बर तक चलेगी, जबकि 10 नवम्बर को मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची प्रकाशित की जाएगी। आपत्तियों व सुझावों का निस्तारण कर सूची को 18 नवम्बर तक अंतिम रूप दिया जाएगा। तत्पश्चात 19 से 21 नवम्बर के बीच प्रस्ताव मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को भेजा जाएगा।

उन्होंने कहा कि बहुमंजिला इमारतों, ग्रुप हाउसिंग सोसायटी, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और नई बस्तियों में नए मतदेय स्थलों की स्थापना पर विचार किया जा सकता है। वहीं, पुराने या जर्जर भवनों में बने मतदान केंद्रों को उसी मतदान क्षेत्र के स्थायी भवनों में स्थानांतरित किया जाएगा। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी पोलिंग स्टेशन की दूरी लगभग दो किलोमीटर से अधिक न हो।

जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी के पास कोई सुझाव या प्रस्ताव हो तो उसे एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करें, ताकि उनकी जांच कर मतदेय स्थलों के पुनर्गठन की प्रक्रिया समय से पूरी की जा सके।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, कांग्रेस प्रतिनिधि रमेश सिंह, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, बहुजन समाज पार्टी के जिला महासचिव चन्द्रेज, अपना दल के जयप्रकाश पटेल, भाजपा के विनीत कुमार शुक्ला, विजय कुमार पटेल, राजेश सोनकर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयबर चौहान तथा सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

About Author