Jaunpur news गौसिया शकुरिया में जश्न-ए-दस्तार-ए-हिफ़्ज़ुल क़ुरआन का भव्य आयोजन, हाफ़िज़ छात्रों और समाजसेवियों का हुआ सम्मान
मदरसा गौसिया शकुरिया में जश्न-ए-दस्तार-ए-हिफ़्ज़ुल क़ुरआन का भव्य आयोजन, हाफ़िज़ छात्रों और समाजसेवियों का हुआ सम्मान
जौनपुर। मछलीशहर क्षेत्र स्थित मदरसा गौसिया शकुरिया, काज़ी का पूरा में मंगलवार को जश्न-ए-दस्तार-ए-हिफ़्ज़ुल क़ुरआन का आयोजन बड़े ही धार्मिक और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में उन हाफ़िज़े-कुरआन छात्रों को सम्मानित किया गया जिन्होंने पूरे कुरआन पाक को कंठस्थ कर इस्लामी शिक्षा में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की।
समारोह के दौरान हाफ़िज़ छात्रों के सिर पर दस्तार (पगड़ी) बाँधकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके पर देशभर से आए उलेमा-ए-किराम, सामाजिक कार्यकर्ता और क्षेत्रीय गणमान्य लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सज्जादानशीन डॉ. एजाज अहमद ने विशेष अतिथि हाजी मोहम्मद इमरान उर्फ़ बकरीदू ख़ान को समाजसेवा और धार्मिक योगदान के लिए सम्मान पत्र प्रदान किया। उपस्थित लोगों ने इस सम्मान को सराहनीय कदम बताया।
मुख्य आयोजक मौलाना मुहम्मद शफीकुर्रहमान ने बताया कि यह कार्यक्रम कुरआन की शिक्षा, उसकी महानता और महत्व को समाज तक पहुँचाने का एक प्रयास है, जिससे बच्चों में इस्लामी शिक्षा के प्रति लगाव और आत्मविश्वास बढ़ता है।
इस अवसर पर हाजी इमरान ख़ान उर्फ़ बकरीदू ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में धार्मिक जागरूकता फैलाने और नई पीढ़ी को सही दिशा देने का कार्य करते हैं। उन्होंने हाफ़िज़ छात्रों की मेहनत और उनके अभिभावकों की भूमिका की भी प्रशंसा की।
