Jaunpur news बैडमिंटन प्रतियोगिता में मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज ने रचा इतिहास, पुरुष वर्ग में बना चैंपियन
पूर्वांचल विश्वविद्यालय स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज ने रचा इतिहास, पुरुष वर्ग में बना चैंपियन
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित महाविद्यालय स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 2025–26 का भव्य समापन मंगलवार को टी.डी. पी.जी. कॉलेज, जौनपुर में हुआ। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय क्षेत्र के विभिन्न महाविद्यालयों की कुल 14 टीमों (पुरुष एवं महिला वर्ग) ने उत्साह, ऊर्जा और खेल भावना के साथ हिस्सा लिया।
पुरुष वर्ग में मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज का शानदार प्रदर्शन
पुरुष वर्ग के पहले सेमीफाइनल में मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज ने राम मनोहर लोहिया पी.जी. कॉलेज को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में सहकारी पी.जी. कॉलेज, मेहरावा ने टी.डी. डिग्री कॉलेज, जौनपुर को कड़े मुकाबले में मात दी।
रोमांचक फाइनल मैच में मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज ने उत्कृष्ट खेल कौशल और टीम भावना का परिचय देते हुए सहकारी पी.जी. कॉलेज, मेहरावा को पराजित कर पुरुष वर्ग का विजेता बनने का गौरव हासिल किया।
महिला वर्ग में सहकारी पी.जी. कॉलेज, मेहरावा का दबदबा
महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में सहकारी पी.जी. कॉलेज, मेहरावा और मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ। शानदार प्रदर्शन करते हुए सहकारी पी.जी. कॉलेज, मेहरावा ने महिला वर्ग में विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज उपविजेता रहा।
प्राचार्य ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह
इस अवसर पर मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अब्दुल क़ादिर ख़ान ने विजेता खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को बधाई देते हुए कहा—
“खेल केवल शारीरिक क्षमता का नहीं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का भी प्रतीक हैं। हमारे छात्र जिस समर्पण और निष्ठा के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं, वह निश्चय ही विश्वविद्यालय और जनपद का गौरव बढ़ाएगा।”
पूरा परिसर खेल भावना, उत्साह और उल्लास से गूंज उठा।
