Jaunpur news किसान का बेटा चंदन प्रजापति बना चार्टर्ड अकाउंटेंट, गांव में जश्न का माहौल
किसान का बेटा चंदन प्रजापति बना चार्टर्ड अकाउंटेंट, गांव में जश्न का माहौल
जौनपुर। मेहनत और लगन की मिसाल पेश करते हुए सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के पतहना गांव निवासी किसान पंचम प्रजापति के बेटे चंदन प्रजापति ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की परीक्षा उत्तीर्ण कर गांव और जिले का नाम रोशन किया है। उनकी सफलता की खबर से पूरे परिवार और गांव में खुशी की लहर दौड़ गई।
चंदन के पिता पंचम प्रजापति खेती कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। चंदन ने अपनी लगन और परिश्रम के बल पर सीए परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा शिया कॉलेज से यूपी बोर्ड टॉपर के रूप में पास की थी, वहीं काशी विद्यापीठ, वाराणसी से बीबीए में भी टॉप किया था।
चंदन ने कहा कि “लगातार मेहनत और नियमित अध्ययन से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। रोजाना 4 से 5 घंटे समर्पित अध्ययन सफलता की कुंजी है।”
उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता बसंती देवी, पिता पंचम प्रजापति तथा भाइयों राम अवतार, सुशील प्रजापति और दिलीप प्रजापति को दिया। चंदन ने बताया कि अब वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और आगे सिविल सेवा परीक्षा में भी शामिल होने की इच्छा रखते हैं।
