Jaunpur news तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत
तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत
जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के प्रेमराजपुर गांव में तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से राकेश मोगी नामक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया कि राकेश अपने घर के सामने चबूतरे पर बैठा था, तभी ईंट लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सीधे उस पर चढ़ गया। हादसे में राकेश को गंभीर चोटें आईं और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। परिजनों ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
