Jaunpur news शादी का झांसा देकर संबंध बनाने के आरोप में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
शादी का झांसा देकर संबंध बनाने के आरोप में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
जौनपुर। थाना चंदवक की एंटी रोमियो पुलिस टीम ने मंगलवार को एक ऐसे वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जिस पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और धमकी देने का आरोप है।
मामला 31 अक्टूबर 2025 का है, जब पीड़िता ने थाना चंदवक में तहरीर देकर अभियुक्त अर्जुन चौहान पुत्र मनोज चौहान के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाए थे। पीड़िता ने बताया कि अभियुक्त ने शादी का वादा कर उससे शारीरिक संबंध बनाए, बाद में शादी से इंकार कर दिया और विरोध करने पर गाली-गलौज व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया।
इस संबंध में थाना चंदवक पर मु.अ.सं. 343/2025, धारा 69, 352, 351(2) बीएनएस एवं 3(2)(v) एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस ने मंगलवार को मुड़ैला तिराहा के पास से वांछित अभियुक्त अर्जुन चौहान (निवासी ग्राम रुप्पनपुर, पोस्ट सलारपुर, थाना सारनाथ, कमिश्नरेट वाराणसी) को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
- उपनिरीक्षक मरछू यादव
- उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह
- महिला हेड कांस्टेबल विद्या सिंह
- हेड कांस्टेबल सुनील यादव
सभी थाना चंदवक, जनपद जौनपुर से संबद्ध हैं।

