Jaunpur news पेंशनरों के लिए खुशखबरी: अब बिना कोषागार पहुंचे जमा कर सकेंगे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट
पेंशनरों के लिए खुशखबरी: अब बिना कोषागार पहुंचे जमा कर सकेंगे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट
जौनपुर। वरिष्ठ कोषाधिकारी जौनपुर ने कोषागार से पेंशन प्राप्त करने वाले सभी पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों को सूचित किया है कि शासन के निर्देशानुसार डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) अभियान 4.0 एक से 30 नवंबर तक राष्ट्रीय स्तर पर संचालित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिन पेंशनरों को नवंबर, दिसंबर 2025 या आने वाले महीनों में जीवन प्रमाण पत्र जमा करना है, वे अब ऑनलाइन माध्यम से यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इसके लिए पेंशनर www.jeevanpraman.gov.in वेबसाइट पर जाकर या अपने एंड्रॉइड मोबाइल में Jeevan Pramaan App इंस्टॉल करके आधार नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के माध्यम से ओटीपी द्वारा अपनी जानकारी भरकर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट भेज सकते हैं।
इसके अलावा पेंशनर अपने नजदीकी डाकघर या सहज जनसेवा केंद्र से भी यह प्रमाण पत्र ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। इस प्रकार अब पेंशनरों को जीवित प्रमाण पत्र जमा करने के लिए व्यक्तिगत रूप से कोषागार में उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं है।
वरिष्ठ कोषाधिकारी ने यह भी बताया कि पेंशन से संबंधित किसी भी जानकारी को अब http://koshvani.up.nic.in वेबसाइट पर ऑनलाइन देखा जा सकता है। इसके लिए भी कोषागार आने की आवश्यकता नहीं होगी।
