Jaunpur news सरदार पटेल स्वाभिमान रथ एवं जनहित संकल्प यात्रा का जौनपुर में जोरदार स्वागत
                सरदार पटेल स्वाभिमान रथ एवं जनहित संकल्प यात्रा का जौनपुर में जोरदार स्वागत
जौनपुर। सरदार सेना सामाजिक संगठन द्वारा निकाली जा रही सरदार पटेल स्वाभिमान रथ एवं जनहित संकल्प यात्रा मंगलवार को जौनपुर जनपद में पहुंची, जहां कार्यकर्ताओं ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। सिहोरीवीर में जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आर.एस. पटेल सहित रथ यात्रा में शामिल प्रतिनिधियों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया।
इससे पूर्व डॉ. आर.एस. पटेल ने सिहोरीवीर में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद यात्रा ने जयसिंहपुर, गोपालापुर, जमालापुर, मड़ियाहूं, शीतलगंज, पाली, रामदयालगंज, रसैना, पॉलीटेक्निक चौराहा और जेसीज चौराहा होते हुए विकास भवन पहुंचकर सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
रास्ते में विभिन्न स्थानों पर स्थानीय लोगों ने यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आर.एस. पटेल ने कहा कि पिछड़े, दलित और वंचित समाज के अधिकारों एवं सम्मान के लिए यह यात्रा चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि समाज के महापुरुषों के सम्मान की रक्षा और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना संगठन का संकल्प है।
कार्यक्रम में चिराग पटेल, अविनाश काकडे, आर.सी. पटेल, भानू पटेल, सुभाष प्रजापति, त्रिभुवन पटेल, राजेश पटेल, बृजेन्द्र पटेल, धीरज यादव, रामसिंह वर्मा, मुन्ना लाल, भावेश पटेल, सतीश पटेल, लालजी पटेल, आशुतोष मौर्य, दीपक पटेल, मनोज गौतम, दीपक आर. विश्वकर्मा, मनोज मौर्य, रविशंकर यदुवंशी, मनीष पटेल, रंजन पटेल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
