November 4, 2025

Jaunpur news 73वीं अंतरजनपदीय पुलिस एथलेटिक्स एवं वालीबॉल प्रतियोगिता का समापन, जौनपुर ने जीता महिला वर्ग का खिताब

Share

जौनपुर में 73वीं अंतरजनपदीय पुलिस एथलेटिक्स एवं वालीबॉल प्रतियोगिता का समापन, जौनपुर ने जीता महिला वर्ग का खिताब
जौनपुर। पुलिस लाइन जौनपुर में मंगलवार को 73वीं अंतरजनपदीय वाराणसी जोन पुलिस एथलेटिक्स (महिला/पुरुष) एवं वालीबॉल (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता-2025 का सफलतापूर्वक समापन हुआ।
समापन समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर ने प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया।

पुरुष वर्ग वालीबॉल के फाइनल मुकाबले में कमिश्नरेट वाराणसी की टीम ने जनपद जौनपुर को हराकर विजेता स्थान प्राप्त किया। वहीं, महिला वर्ग के फाइनल में जौनपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जनपद गाजीपुर को पराजित कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया।

सेपक टकरा (पुरुष वर्ग) के फाइनल मुकाबले में जौनपुर की टीम ने मिर्जापुर को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।
एएसपी नगर ने सभी खिलाड़ियों की खेल भावना और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन पुलिस कर्मियों में टीम भावना, शारीरिक दक्षता और आपसी सहयोग को बढ़ावा देते हैं।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, प्रतियोगिता समिति के सदस्य, निर्णायक मंडल तथा बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। पूरा माहौल उत्साह और खेल भावना से सराबोर रहा।

About Author