November 4, 2025

Jaunpur news कार्तिक पूर्णिमा स्नान से पहले सई-गोमती संगम स्थल पहुंचे डीएम-एसपी, दिए सख्त निर्देश

Share

कार्तिक पूर्णिमा स्नान से पहले सई-गोमती संगम स्थल पहुंचे डीएम-एसपी, दिए सख्त निर्देश
जफराबाद। सिरकोनी विकास खंड के सई-गोमती नदी संगम स्थल राजेपुर पर मंगलवार को जिलाधिकारी दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक कौस्तुभ और मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।
बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हजारों श्रद्धालु संगम में स्नान कर रामेश्वरम मंदिर में जलार्चन व पूजन-अर्चन करेंगे। इस पौराणिक व आध्यात्मिक स्थल के महत्व को देखते हुए डीएम और एसपी ने घाट व मंदिर परिसर का निरीक्षण किया।
डीएम ने सीडीओ और बीडीओ को घाट की साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही मंदिर और आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त सफाईकर्मियों की तैनाती करने को कहा।
एसपी कौस्तुभ ने थाना प्रभारी गजानंद चौबे को पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था करने और भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात करने के निर्देश दिए। डीएम के निर्देश के बाद सफाई व्यवस्था युद्ध स्तर पर शुरू करा दी गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

About Author