Jaunpur news ओलंपियाड परीक्षा में सृष्टि मौर्य अव्वल
ओलंपियाड परीक्षा में सृष्टि मौर्य अव्वल
ब्लॉक स्तरीय यूपीएस अशोकपुर कला की है छात्रा
शाहगंज, जौनपुर।
जिले के सुईथाकला विकास खंड अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय गणित ओलंपियाड परीक्षा में यूपीएस अशोकपुर कला की सृष्टि मौर्य ने प्रथम स्थान हासिल किया है।
प्रतिभाशाली इस बेटी की प्रतिभा पर विद्यालय परिवार ने
मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया।
जानकारी के मुताबिक ब्लॉक स्तर पर आयोजित ओलंपियाड की इस परीक्षा में भुसौड़ी के अभियांशु को द्वितीय तथा सुइथाकला के प्रियांश को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। विकास खंड क्षेत्र के सफल टॉप 10 के 10 छात्रों का चयन जिला स्तरीय परीक्षा के लिए हुआ है। इस उपलब्धि पर बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने राज्यपाल से पुरस्कृत प्रधानाध्यापक सतीश सिंह, पारसनाथ यादव समेत सभी शिक्षकों के सार्थक प्रयास, कठिन परिश्रम, समर्पण एवं सक्रिय योगदान की सराहना किया है। बीएसए डॉ पटेल ने अभिभावकों और छात्रों के संयुक्त प्रयास के बदौलत मिली सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने आगामी जिला स्तरीय परीक्षा में एक अलग कीर्तिमान स्थापित करने और भविष्य में बेहतर परीक्षा परिणाम लाने के लिए अग्रिम बधाई दी है। गांधी स्मारक विद्यालय संकुल के प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह रानू, स्काउट गाइड के जिला मुख्य आयुक्त डॉ. रणजीत सिंह, सुइथाकला ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. उमेश चंद्र तिवारी, खंड शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश सिंह, सुरेश पांडेय, प्रवक्ता विनय त्रिपाठी, धर्मदेव शर्मा अन्य ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
