Jaunpur news राजकीय बीज गोदाम रामनगर में वितरण शुरू
राजकीय बीज गोदाम रामनगर में वितरण शुरू
शाहगंज, जौनपुर।
जिले के सुइथाकला विकास खंड अंतर्गत राजकीय बीज गोदाम रामनगर पर किसानों के लिए नि : शुल्क मिनी कीट सरसों का बीज उपलब्ध है। इसे प्राप्त करने के लिए किसानों को सिर्फ अपने आधार कार्ड की फोटो काफी मौके पर ले आना आवश्यक है।
यह जानकारी राजकीय बीज गोदाम के प्रभारी ऋषिकेश ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। उन्होंने कहा कि
जिन किसान भाइयों को निशुल्क सरसो का बीज लेना है तत्काल बुकिंग कराकर तुरंत बीज ले सकते हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि किसानों के लिए चना, मटर और गेहूं का बीच मौके पर उपलब्ध है।
किसान आधार कार्ड लेकर गोदाम पर आकर बीज ले सकते हैं।
