November 3, 2025

Jaunpur news बदलापुर महोत्सव का भव्य समापन: सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध हुआ जनसमूह, उत्कृष्ट प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित

Share

सातवें बदलापुर महोत्सव का भव्य समापन: सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध हुआ जनसमूह, उत्कृष्ट प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित

जौनपुर। बदलापुर महोत्सव के तीसरे और समापन दिवस पर नगर का माहौल सांस्कृतिक रंगों में सराबोर रहा। विभिन्न विद्यालयों, सांस्कृतिक संस्थाओं और स्थानीय कलाकारों ने लोकनृत्य, नाट्य मंचन, कवि सम्मेलन और संगीत प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शन करने वाले कलाकारों और विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। मा० विधायक रमेशचंद्र मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित इस सातवें बदलापुर महोत्सव में खेलकूद प्रतियोगिताएं, घुड़सवारी, सम्मान समारोह एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन हुआ।

विद्यालय स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं के साथ-साथ किसान, व्यवसायी, चिकित्सक, छात्र-छात्राओं एवं कलाकारों को भी उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर 09 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल वितरित की गई, वहीं कृषक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अरविंद सिंह, बृजेश यादव, कृष्ण कुमार, जितेंद्र मौर्य, अशोक कुमार, अंकित सिंह, प्रमोद मौर्या, शिव प्रकाश मौर्या सहित अन्य को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति 2023 के तहत मशरूम प्रोसेसिंग यूनिट हेतु श्रीमती सुनीता राय के प्रतिनिधि तरुण राय को यूनियन बैंक द्वारा स्वीकृत ₹7.50 करोड़ का डमी चेक विधायक रमेश मिश्रा द्वारा प्रदान किया गया।

कृषि विभाग द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अच्छे लाल, मनोज कुमार सिंह, रामसमुझ यादव, आदित्य नारायण चतुर्वेदी, दयाराम सरोज, विनय यादव, दीपक मिश्रा, श्रीधर पांडेय को प्रमाण पत्र दिए गए। मुख्यमंत्री स्वदेशी गो संवर्धन योजना 2024-25 के तहत लाभार्थियों को अनुदान की स्वीकृति दी गई।

पशुपालन विभाग द्वारा 1200 पशुपालकों को 3000 से अधिक पशुओं की दवा और 500 लोगों को नैपियर घास की जड़ें वितरित की गईं। पंचायती राज विभाग ने सफाई मित्रों को सम्मानित करते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किए।

सांस्कृतिक संध्या के समापन समारोह में मा० राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जिनकी उपस्थिति से कार्यक्रम का गौरव और बढ़ गया।

About Author