November 4, 2025

Jaunpur news जेसीआई जौनपुर युवा का वार्षिक चुनाव संपन्न, शिवेंद्र गुप्ता बने अध्यक्ष और श्रेयश जायसवाल बने सचिव

Share

जेसीआई जौनपुर युवा का वार्षिक चुनाव संपन्न, शिवेंद्र गुप्ता बने अध्यक्ष और श्रेयश जायसवाल बने सचिव
एकता और नेतृत्व के संदेश के साथ नवनिर्वाचित टीम ने संभाली जिम्मेदारी

जौनपुर। जेसीआई जौनपुर युवा का वार्षिक चुनाव/चयन कार्यक्रम नगर स्थित जौनपुर रेस्टोरेंट में अध्यक्ष जेसी अवनीश केशरवानी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान अध्यक्ष एवं चुनाव अधिकारी जेसी आकाश केशरवानी ने किया। नामांकन समिति में पूर्व मंडल अध्यक्ष जेसी आलोक सेठ, मंडल अधिकारी जेसी गौरव सेठ, जेसी कृष्ण कुमार जायसवाल और जेसी संजय गुप्ता शामिल रहे, जिन्होंने नामांकित सदस्यों के इंटरव्यू लिए।

अध्यक्ष पद के लिए शिवेंद्र गुप्ता और मोहित श्रीवास्तव, सचिव पद के लिए श्रेयश जायसवाल, प्रभात भाटिया, स्वतंत्र मौर्य, तथा उपाध्यक्ष पद के लिए अभिषेक मौर्य के नाम आए। सर्वसम्मति से शिवेंद्र गुप्ता को वर्ष 2026 के लिए अध्यक्ष चुना गया। सचिव पद के लिए प्रभात भाटिया और स्वतंत्र मौर्य ने अपना समर्थन श्रेयश जायसवाल को दिया, जिसके परिणामस्वरूप श्रेयश जायसवाल सचिव निर्वाचित हुए।
वहीं अभिषेक मौर्य को उपाध्यक्ष, प्रभात भाटिया को कोषाध्यक्ष, तथा स्वतंत्र मौर्य को उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया।

पूर्व मंडल अध्यक्ष जेसी आलोक सेठ ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि “लक्ष्य हमेशा बड़ा होना चाहिए, संस्था एक परिवार की तरह होती है, जिसे साथ लेकर आगे बढ़ना आवश्यक है।” उन्होंने जेसी आस्था पाठ की प्रत्येक पंक्ति को जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा दी।

मंडल अधिकारी जेसी गौरव सेठ, जेसी कृष्ण कुमार जायसवाल, जेसी संजय गुप्ता, एवं अध्यक्ष जेसी अवनीश केशरवानी ने भी नवनिर्वाचित टीम को शुभकामनाएं दीं।

अपने स्वीकृति उद्बोधन में नवनिर्वाचित अध्यक्ष शिवेंद्र गुप्ता ने कहा कि वर्ष 2026 में जेसीआई जौनपुर युवा को जनपद की सर्वश्रेष्ठ संस्था बनाने के लिए वे पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करेंगे। संस्था समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए अपना सर्वोत्तम योगदान देगी।

कार्यक्रम में जेसी रश्मि केशरवानी, जेसी दीक्षा अग्रहरि, जेसी जूही वर्मा, जेसी आबिश इमाम, जेसी अभिषेक बैंकर, जेसी शिखर माहेश्वरी, जेसी गौतम सेठ, जेसी शैंकी प्रधान, जेसी शुभम साहू, जेसी राहुल प्रजापति, जेसी सुमित साहू, जेसी सूरज सेठ, जेसी प्रियांशु साहू, जेसी निखिल श्रीवास्तव, और जेसी हर्षित केशरी सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में नवनिर्वाचित सचिव श्रेयश जायसवाल ने सभी अतिथियों और सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।

About Author