Jaunpur news राजनीतिक हिस्सेदारी बढ़ाने की हुई वकालत
राजनीतिक हिस्सेदारी बढ़ाने की हुई वकालत
मोदनसेन महाराज की जयंती में समाज पर हुआ चिंतन मंथन
मछलीशहर, जौनपुर।
मोदनवाल समाज आज राजनीति में पूरी तरह से पिछड़ता जा रहा है। जिसका मुख्य कारण है अशिक्षा और जागरूकता। समाज के लोग जागरूक हों कर राजनीति में अधिक से अधिक सक्रिय होते हुए अपनी हिस्सेदारी को मजबूत करने की जोरदार वकालत करें।
यह बातें रविवार को मोदनवाल धर्मशाला में कान्य कुब्ज हलवाई समाज द्वारा आयोजित मोदनसेन महाराज जयंती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष नागेंद्र मोदनवाल ने कही। समारोह में मुख्य अतिथि ने मोदनसेन महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया।
मुंगरा बादशाहपुर से पधारे नगर अध्यक्ष कैलाश नाथ मोदनवाल ने मोदनसेन महाराज की आरती का पाठ किया। उपस्थित सभी लोगों में प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम के अन्त में कार्यक्रम का संचालन कर रहे वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी हरिशंकर लाल मोदनवाल ने सभी को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर अमित कुमार (सानंद) मोदनवाल, अरविंद कुमार मोदनवाल, लालचंद मोदनवाल, रितेश कुमार मोदनवाल, अजय कुमार, विजय कुमार, शंकर लाल, चौधरी संतोष कुमार (सोनू) विनय कुमार अन्य मौजूद रहे।
