Jaunpur news एनडीपीएस एक्ट में दोषी को सजा, जौनपुर पुलिस के ‘ऑपरेशन कनविक्शन’ को मिली सफलता
एनडीपीएस एक्ट में दोषी को सजा, जौनपुर पुलिस के ‘ऑपरेशन कनविक्शन’ को मिली सफलता
मा० न्यायालय ने सुनाया फैसला, अभियुक्त को अर्थदंड सहित कारावास की सजा
जौनपुर। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन कनविक्शन” अभियान के तहत जौनपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुणवत्तापूर्ण विवेचना और अभियोजन की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरूप मा० न्यायालय एएसजे/एफटीसी-1, जौनपुर ने एनडीपीएस एक्ट के एक प्रकरण में आरोपी को दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई है।
मामला मु0अ0सं0 60/18, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना जलालपुर जनपद जौनपुर से संबंधित है। अदालत ने आरोपी जलालुद्दीन पुत्र सुल्तान खान निवासी दुलहीपुर, थाना मुगलसराय, जनपद चंदौली को दोषसिद्ध करते हुए जेल में बिताई गई अवधि को दंड के रूप में स्वीकार किया है तथा उस पर ₹10,000 का अर्थदंड भी लगाया गया है।
अर्थदंड अदा न करने की स्थिति में आरोपी को दो माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।
यह कार्रवाई जौनपुर पुलिस की प्रभावी विवेचना और अभियोजन टीम की सतत मेहनत का परिणाम मानी जा रही है, जो “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत अपराधियों के विरुद्ध त्वरित और कठोर न्याय सुनिश्चित करने के लिए चलाया जा रहा है।
