November 3, 2025

Jaunpur news मिट्टी की जांच के लिए किसानों के खेतों से लिए गए नमूने

Share

मिट्टी की जांच के लिए किसानों के खेतों से लिए गए नमूने
मृदा परीक्षण से होगी पोषक तत्वों की उपलब्धता की जांच

जफराबाद। सिरकोनी विकास खंड क्षेत्र के सुल्तानपुर प्रथम गांव में सोमवार को चार किसानों के खेतों से मिट्टी के नमूने एकत्रित किए गए। इन नमूनों की जांच से यह पता लगाया जाएगा कि मिट्टी में कौन-कौन से पोषक तत्व और किस मात्रा में उपलब्ध हैं।

इस दौरान संयुक्त कृषि निदेशक वाराणसी शैलेंद्र सिंह, डिप्टी डायरेक्टर कृषि हिमांशु पांडेय, जिला कृषि अधिकारी विनय सिंह तथा एडीओ (एजी) आशीष त्रिपाठी गांव पहुंचे और नमूना एकत्रीकरण की प्रक्रिया का निरीक्षण किया।

एडीओ (एजी) आशीष त्रिपाठी ने बताया कि ब्लॉक के छह गांव — वसीरपुर, जमैथा, सुरहुरपुर, नाथुपुर, सैदाबाद और सुल्तानपुर प्रथम — की मिट्टी का मृदा परीक्षण कराया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस जांच से यह पता चलेगा कि मिट्टी में पाए जाने वाले सभी 16 आवश्यक पोषक तत्व मौजूद हैं या नहीं, जिससे भविष्य में फसलों की उत्पादकता बढ़ाने के लिए उपयुक्त सलाह दी जा सकेगी।

About Author