Jaunpur news डॉ. ब्रूनो नाजरेथ को मिला प्रतिष्ठित ‘केरलीयम पुरस्कार’
डॉ. ब्रूनो नाजरेथ को मिला प्रतिष्ठित ‘केरलीयम पुरस्कार’
शैक्षणिक नेतृत्व में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला सम्मान
जफराबाद। क्षेत्र के उमानाथ हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. ब्रूनो डोमिनिक नाजरेथ को केरल राज्य के प्रतिष्ठित ‘केरलीयम पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें शैक्षणिक नेतृत्व में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया।
यह पुरस्कार 1 नवम्बर, केरल राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में राज्य के शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर विधायक ए.वी. सतीश, सी.के.के. हरिन्द्रन, पूर्व विधायक शरतचन्द्र प्रसाद तथा सामाजिक कार्यकर्ता पूवच्चल सुधीर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
सम्मान प्राप्त कर विद्यालय लौटने पर प्रबन्धक शिवेन्द्र प्रताप सिंह, उप प्रधानाचार्य कृष्णा यादव तथा शिक्षकों और छात्रों ने डॉ. नाजरेथ का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनकी इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया।
