January 26, 2026

Jaunpur news पंचायत चुनाव 2025 प्रधान व बीडीसी पद के नामांकन शुल्क में बढ़ोतरी

Share

पंचायत चुनाव 2025: प्रधान व बीडीसी पद के नामांकन शुल्क में बढ़ोतरी
मतदाता सूची के सत्यापन का कार्य जोरों पर, अप्रैल में हो सकते हैं चुनाव

जफराबाद। आगामी पंचायत चुनाव 2025 की तैयारियां अब तेज हो गई हैं। संभावना है कि चुनाव अप्रैल माह में संपन्न होंगे। इस बीच सरकार ने प्रधान और बीडीसी पद के पर्चे का दाम बढ़ा दिया है।

नई दरों के अनुसार, सामान्य वर्ग के सदस्य पद के लिए नामांकन शुल्क ₹150 से बढ़ाकर ₹200 कर दिया गया है, जबकि महिला, पिछड़ा व अनुसूचित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क ₹75 से बढ़ाकर ₹100 किया गया है।

इसी प्रकार, प्रधान और बीडीसी पद के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को अब ₹500 की जगह ₹600 जमा करने होंगे, जबकि पिछड़ा, अनुसूचित व महिला वर्ग के लिए शुल्क ₹250 से बढ़ाकर ₹300 कर दिया गया है।

ब्लॉक मुख्यालय पर मतदाता सूची के सत्यापन का कार्य तेजी से जारी है। खंड विकास अधिकारी नीरज जायसवाल ने बताया कि चुनाव की तैयारी के मद्देनजर सत्यापन कार्य को प्राथमिकता दी जा रही है और इसकी प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है।

उन्होंने बताया कि शीघ्र ही मतदाता सूची के सत्यापन का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा, ताकि चुनावी प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आए।

About Author