Jaunpur news रामेश्वरम धाम मेले की तैयारी पूरी, दर्जनभर से अधिक सफाईकर्मी तैनात
रामेश्वरम धाम मेले की तैयारी पूरी, दर्जनभर से अधिक सफाईकर्मी तैनात
कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़, प्रशासन ने कमर कसी
जफराबाद। सिरकोनी विकास खंड के राजेपुर स्थित रामेश्वरम धाम पर आगामी 5 नवम्बर को लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। मेले में साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए दर्जनभर से अधिक सफाईकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
ब्लॉक विकास अधिकारी नीरज जायसवाल के निर्देश पर एडीओ पंचायत रत्नेश सोनकर ने सफाई व्यवस्था को सुचारू रखने हेतु सफाईकर्मियों को तैनात किया है। उन्होंने बताया कि ये सफाईकर्मी मेला सम्पन्न होने तक पूरे परिसर में सफाई व्यवस्था बनाए रखेंगे।
सई और गोमती नदी के संगम पर स्थित यह रामेश्वरम मंदिर धार्मिक दृष्टि से अत्यंत पौराणिक स्थल माना जाता है। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर यहां हजारों श्रद्धालु स्नान और दर्शन-पूजन के लिए पहुंचते हैं।
एडीओ पंचायत ने बताया कि सफाई व्यवस्था की निगरानी ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा की जाएगी ताकि मेले में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
प्रशासन ने कहा है कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं।
