Jaunpur news सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सीखा संवाद और दस्तावेजीकरण का हुनर
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सीखा संवाद और दस्तावेजीकरण का हुनर
जौनपुर। सक्रिय नागरिकता और संवैधानिक प्रक्रिया को समझने के उद्देश्य से जन कलेक्टिव जौनपुर की ओर से खेतसराय और बदलापुर में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई। यह कार्यशाला आदर्श भारती महाविद्यालय खेतसराय और भारतीय जन सेवा आश्रम प्रशिक्षण केंद्र बदलापुर में आयोजित की गई थी। जहां जिले के विभिन्न हिस्सों से आए सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्थानीय नेटवर्क प्रतिनिधियों और समुदाय से जुड़े लोगों ने भागीदारी की।
कार्यक्रम का आयोजन वी द पीपुल अभियान, भारतीय जन सेवा आश्रम, जन विकास संस्थान, नई चेतना फाउंडेशन, सोशल इलेक्शन रिसर्च फाउंडेशन ट्रस्ट, अवध यूथ कलेक्टिव और निगाह ट्रस्ट के सहयोग से किया गया।
विभिन्न सत्रों में प्रतिभागियों को सिखाया गया कि समुदाय की समस्याओं को किस तरह सही शब्दों में सम्मानजनक भाषा और आवश्यक दस्तावेजों के साथ सरकारी विभागों तक पहुंचाया जाए। आवेदन लेखन के दौरान संवैधानिक संदर्भों और प्रशासनिक प्रक्रिया की समझ पर विशेष बल दिया गया।
कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को समूहों में बांटकर वास्तविक समस्याओं पर आवेदन लिखने का अभ्यास कराया गया। इसके बाद गैलरी वॉक के माध्यम से सभी ने एक-दूसरे के काम से सीखने का अवसर पाया। नागरिक नेतृत्व, टीमवर्क और सरकारी संस्थानों के साथ संवाद पर खुली चर्चाएं भी हुईं।
वक्ताओं ने कहा कि यदि नागरिक सही दस्तावेजीकरण, सरल भाषा और प्रक्रिया के अनुसार काम करें तो योजनाओं का लाभ पाने से लेकर स्थानीय सुविधाओं में सुधार तक की कई समस्याएं आसानी से हल की जा सकती हैं। शासन केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि नागरिकों की साझी भागीदारी से ही प्रभावी बनता है।
जन कलेक्टिव का उद्देश्य विभिन्न ब्लॉकों और क्षेत्रों में सक्रिय नागरिक नेतृत्वकर्ताओं को एक साझा मंच पर लाना, उनके अनुभवों से सीख साझा करना और संवैधानिक प्रक्रियाओं के माध्यम से समुदाय की समस्याओं का समाधान तलाशना है। प्रतिभागियों का कहना था कि यह प्रशिक्षण उन्हें अपने क्षेत्रों में समस्याओं को औपचारिक और प्रभावी ढंग से उठाने की समझ देगा।
