November 2, 2025

Jaunpur news युवक द्वारा अवैध असलहे से हर्ष फायरिंग करने का वीडियो वायरल

Share

गौराबादशाहपुर, जौनपुर।

युवक द्वारा अवैध असलहे से हर्ष फायरिंग करने का वीडियो वायरल

गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में मांगलिक कार्यक्रम में डांस करने के दौरान एक युवक द्वारा अवैध असलहे से हर्ष फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वायरल वीडियो को किसी ने एक्स पर ट्वीट कर दिया। जिस पर एसपी डॉ कौस्तुभ के निर्देश पर रविवार को सुबह ही पुलिस फोर्स जांच करने उक्त गाँव में पहुच गयी।
रविवार को सुबह सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ वीडियो एक मांगलिक कार्यक्रम में डांस करने के दौरान असलहे से एक युवक द्वारा हर्ष फायरिंग की गई। इस वीडियो को किसी ने एक्स पर ट्वीट कर दिया। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने तत्काल थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर प्रवीण यादव को जांच करने का निर्देश दिया। जिस पर रविवार को सुबह पुलिस बकथरी गांव पहुच गयी। वायरल वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान करने में जुट गए। थानाध्यक्ष ने बकथरी गांव के कई लोगो से इस वीडियो के बारे में पूछताछ किया।

About Author