November 3, 2025

Jaunpur news सामाजिक न्याय व रोजगार यात्रा” को लेकर आम आदमी पार्टी की तैयारी तेज, जौनपुर में हुई पूर्वांचल प्रांत स्तरीय बैठक

Share

“सामाजिक न्याय व रोजगार यात्रा” को लेकर आम आदमी पार्टी की तैयारी तेज, जौनपुर में हुई पूर्वांचल प्रांत स्तरीय बैठक

जौनपुर। आम आदमी पार्टी (AAP) की पूर्वांचल प्रांत स्तरीय महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को जौनपुर के मंगलम मैरिज लॉन, मिंयापुर सिविल लाइंस (कचहरी के पास) में संपन्न हुई। बैठक में जौनपुर, आजमगढ़ एवं अंबेडकर नगर जिलों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के नेतृत्व में प्रस्तावित “रोजगार दो – सामाजिक न्याय दो” पदयात्रा (सरयू से संगम तक) की तैयारियों की समीक्षा करना रहा। यह पदयात्रा 12 नवंबर से 24 नवंबर तक अयोध्या से प्रयागराज तक निकाली जाएगी।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सह प्रभारी एवं दिल्ली के किराड़ी विधायक अनिल झा उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि पूर्वांचल प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव और अध्यक्षता पूर्वांचल प्रभारी डॉ. अनुराग मिश्र ने की।

अपने संबोधन में विधायक अनिल झा ने कहा, “यह पदयात्रा केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के युवाओं, दलितों और पिछड़ों के न्याय की पुकार है। जब न्याय के दरवाजे बंद हो जाते हैं, तो सड़कें ही आवाज बनती हैं। हर कार्यकर्ता को इस आंदोलन में शामिल होकर इसे ऐतिहासिक बनाना होगा। केजरीवाल जी का मॉडल ही सच्चे विकास और ईमानदार शासन का प्रतीक है।”

पूर्वांचल प्रभारी डॉ. अनुराग मिश्र ने कहा कि “AAP का संकल्प है कि पूर्वांचल का हर युवा इस पदयात्रा से जुड़े। जौनपुर, आजमगढ़ और अंबेडकर नगर के कार्यकर्ताओं की एकजुटता इस यात्रा की सफलता की कुंजी बनेगी। रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो—यह केवल नारा नहीं, बल्कि जनआवाज है।”

पूर्वांचल प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा, “यह यात्रा बेरोजगार युवाओं की उम्मीद है। अब रोजगार की लड़ाई सड़कों पर लड़ी जाएगी। कार्यकर्ताओं से अपील है कि कदम से कदम मिलाकर इस आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाएं।”

बैठक में तीनों जिलों के पदाधिकारियों ने अपनी तैयारियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की और यात्रा को जनआंदोलन का स्वरूप देने की रणनीति पर चर्चा की गई। आम आदमी पार्टी का यह अभियान पूर्वांचल में सामाजिक न्याय और रोजगार के मुद्दों पर एक नए जनजागरण की शुरुआत माना जा रहा है।

About Author