November 3, 2025

Jaunpur news सफाई, जल, फागिंग अभियान चलाया जाय: संजय जायसवाल

Share

सफाई, जल, फागिंग अभियान चलाया जाय: संजय जायसवाल
कहा: 4 नवम्बर से प्रतिदिन प्रत्येक वार्ड का होगा निरीक्षण
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कस्बे में सफाई, जल, फागिंग आदि का अभियान चलाया जाय। साथ ही नगर में जहां भी कूड़ा का ढेर लगा है, उसे हर हालत में 3 दिन के अन्दर अवश्य हटाया जाय। वहीं जो नाली जाम हो गयी है, उसकी तत्काल सफाई करायी जाय। साथ ही बन्द पड़े विद्युत पोल को तत्काल चालू करवाया जाय।
उक्त बातें स्थानीय नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जायसवाल ने रविवार को अपने मातहत कर्मचारियों, सफाईकर्मियों आदि को जारी दिशा निर्देश में कही। श्री जायसवाल ने आगे कहा कि 4 नवम्बर से प्रतिदिन प्रात: 6 बजे से 8 बजे तक एक—एक वार्ड का निरीक्षण किया जायेगा। वार्ड की जो भी समस्या होगी, उसे दूर कराया जायेगा।
इस बाबत पत्र—प्रतिनिधियों द्वारा पूछे जाने पर चेयरमैन श्री जायसवाल ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पंचायत मछलीशहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाना है। मछलीशहर कस्बे को उत्तम बनाने में जहां मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है, वहीं नगरवासियों से भी अपील किया कि इस अभियान को सफल बनाने में सभी लोग सहयोग प्रदान करें।
002

About Author