Jaunpur news सैदनपुर गांव में बारातियों पर दबंगों का हमला, सोने की चेन और मोबाइल लूटा
सैदनपुर गांव में बारातियों पर दबंगों का हमला, सोने की चेन और मोबाइल लूटा
जफराबाद। लाइनबाजार थाना क्षेत्र के सैदनपुर गांव में बारात में शामिल युवकों पर दबंगों ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया। हमलावरों ने एक युवक की सोने की चेन और दूसरे का मोबाइल फोन भी छीन लिया। घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, जलालपुर के बीबनमऊ गांव निवासी ज्ञानदास मौर्य के पड़ोसी की बारात सैदनपुर गांव के रमेश चंद्र मौर्य के घर गई थी। बारात के दौरान सैदनपुर निवासी गोलू पुत्र सुनील सोनकर ने बारात में शामिल प्रियांशु पुत्र ज्ञानदास मौर्य के गले से सोने की चेन छीन ली। जब बारातियों ने विरोध किया तो गांव के ही सुनील सोनकर पुत्र लल्लन, बबलू सोनकर पुत्र कल्लन, सचिन पुत्र भैयालाल और मनोज उर्फ लोदर बिंद पुत्र शंकर लोहे का पंच और लाठी-डंडा लेकर पहुंचे और हमला बोल दिया।
हमले में प्रियांशु मौर्य पुत्र ज्ञानदास मौर्य, विशाल व दीपक पुत्रगण भगवानदास, प्रदीप पुत्र सूर्यबली और विशाल पुत्र हरिलाल निवासी बीबनमऊ गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।
पीड़ित पक्ष के ज्ञानदास मौर्य की तहरीर पर पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है।
