Jaunpur news पुलिस की बड़ी सफलता : गाड़ी से चोरी करने वाले 5 अभियुक्त गिरफ्तार, 15,500 रुपये बरामद
शाहगंज पुलिस की बड़ी सफलता : गाड़ी से चोरी करने वाले 5 अभियुक्त गिरफ्तार, 15,500 रुपये बरामद
जौनपुर। थाना शाहगंज पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी का 15,500 रुपये बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक नगर श्री आयुष श्रीवास्तव के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी शाहगंज श्री अजीत सिंह चौहान के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना शाहगंज में पंजीकृत मुकदमा संख्या 378/2025 धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत वादी श्री अब्दुल्लाह पुत्र परवेज अहमद उर्फ अन्नू निवासी सबरहद थाना शाहगंज द्वारा गाड़ी से पैसा चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने शनिवार को सबरहद के चांद तारा इलाके से पांच अभियुक्तों —
- मो0 अयान पुत्र नसीम अहमद
- मो0 राफे पुत्र मो0 जाहिद हाशमी
- मो0 अदनान पुत्र रजी अनवर
- मो0 रेहान पुत्र शाहआलम
- अबू उबैदा पुत्र खुर्शीद आलम — सभी निवासी सबरहद थाना शाहगंज जौनपुर — को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 की वृद्धि की गई है। सभी अभियुक्तों को आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया गया।
बरामदगी: चोरी का ₹15,500 नकद
पुलिस टीम:
- प्र0नि0 के0के0 सिंह, थाना शाहगंज
- उ0नि0 चन्द्रभान यादव व पुलिस टीम
शाहगंज पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मच गया है।
