Jaunpur news जफराबाद में तीन मनचले गिरफ्तार, महिलाओं और छात्राओं से कर रहे थे अश्लील हरकतें
जफराबाद में तीन मनचले गिरफ्तार, महिलाओं और छात्राओं से कर रहे थे अश्लील हरकतें
जफराबाद। क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर महिलाओं और छात्राओं से अश्लील हरकतें करने वाले तीन मनचलों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के शोहदों में हड़कंप मच गया है।
थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल के निर्देश पर चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह, एसआई अनिल यादव और एसआई जयदीप अपनी टीमों के साथ अलग-अलग स्थानों पर तैनात हुए। एन्टी रोमियो स्क्वाड की संयुक्त कार्रवाई के दौरान तीनों मनचलों को पकड़ा गया।
मुख्य बाजार में चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह ने हमराहियों दुर्गेश पांडेय आदि के साथ राजन चौहान पुत्र जयदीप चौहान निवासी मलक बहादुरपुर को फब्तियां कसते गिरफ्तार किया। वहीं, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के सामने एसआई अनिल यादव ने पप्पू यादव पुत्र बांकेलाल यादव निवासी काजी अहमदनूर, कस्बा जफराबाद को छात्राओं पर अश्लील इशारे करते हुए पकड़ा।
इसी तरह अखड़ो घाट पुल के पास एसआई जयदीप ने हमराहियों के साथ सुनील यादव पुत्र सुरेंद्र यादव निवासी तरीयारी, थाना केराकत को महिलाओं पर फब्तियां कसते और अश्लील गीत गाते हुए गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने बताया कि तीनों अभियुक्तों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296 के तहत कार्रवाई की गई है।

