November 3, 2025

Jaunpur news मारपीट में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत, गांव में मातम

Share

मारपीट में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत, गांव में मातम

जफराबाद। जलालपुर थाना क्षेत्र के ताला मझवारा गांव में 24 अक्टूबर को हुई मारपीट की घटना में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद से गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है।

घटना के अनुसार, पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही अवनीश पाण्डेय उर्फ नीरज पुत्र स्वर्गीय शेषमन पाण्डेय और उनके पुत्र अंश पाण्डेय ने रॉड व डंडे से हमला कर 45 वर्षीय राजकुमार पाण्डेय व उनकी बेटी रितिका पाण्डेय को बुरी तरह पीट दिया था। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

हमले में गंभीर रूप से घायल राजकुमार पाण्डेय को वाराणसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वे कोमा में चले गए थे। रविवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव लाया गया तो परिवार में कोहराम मच गया। एहतियात के तौर पर थानाध्यक्ष गजानन्द चौबे पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।

मृतक राजकुमार पाण्डेय अपने पीछे पत्नी मंजू देवी के साथ चार बच्चों — दो बेटियां रितिका (16), रिया (18) और दो बेटे ओम (14), अभय (12) — को छोड़ गए हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

थानाध्यक्ष गजानन्द चौबे ने बताया कि इस मामले में पहले से ही आरोपित अवनीश पाण्डेय और अंश पाण्डेय के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। अब मृत्यु होने के बाद मुकदमे की धाराओं में आवश्यक संशोधन किया जा रहा है।

About Author