Jaunpur news गणित ओलंपियाड में योग पांडेय प्रथम व अनन्या मौर्य द्वितीय, दस छात्र चयनित जनपद स्तरीय परीक्षा के लिए
गणित ओलंपियाड में योग पांडेय प्रथम व अनन्या मौर्य द्वितीय, दस छात्र चयनित जनपद स्तरीय परीक्षा के लिए
जौनपुर, मुंगराबादशाहपुर
विकास खंड मुंगराबादशाहपुर के ब्लॉक संसाधन केंद्र सटवां पर शनिवार को गणित ओलंपियाड प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. अविनाश सिंह के निर्देशन में आयोजित इस परीक्षा में क्षेत्र के सभी उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया।
परिणाम घोषित होने पर उच्च प्राथमिक विद्यालय पवांरा के छात्र योग पांडेय ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ब्लॉक का नाम रोशन किया, जबकि कम्पोजिट विद्यालय गरियांव की छात्रा अनन्या मौर्य द्वितीय स्थान पर रहीं।
उच्च प्राथमिक विद्यालय नडार के गणेश सिंह ने तृतीय स्थान हासिल किया और उच्च प्राथमिक विद्यालय आशापुर की अंशू सिंह चतुर्थ स्थान पर रहीं।
प्रतियोगिता में पूरे ब्लॉक के सभी विद्यालयों से दो-दो प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। परीक्षा में गणित विषय से 20 वस्तुनिष्ठ एवं 10 अति लघु उत्तरीय प्रश्न पूछे गए। देर शाम घोषित परिणाम के अनुसार कुल दस विद्यार्थियों का चयन जनपद स्तरीय गणित ओलंपियाड के लिए किया गया।
उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य उपेंद्र सिंह, जीतलाल बिंद, गोरखनाथ मौर्य, जयप्रकाश मौर्य, सरिता यादव, छोटे लाल मौर्य और पुष्कर मिश्रा द्वारा किया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. अविनाश सिंह ने सभी चयनित प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि,
“गणित ओलंपियाड जैसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों की तार्किक क्षमता, विश्लेषण कौशल और आत्मविश्वास को बढ़ाने में अत्यंत सहायक सिद्ध होती हैं।”
