Jaunpur news नगर पालिका अध्यक्ष समेत छ: नामजद व अन्य के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का वाद दर्ज
नगर पालिका अध्यक्ष समेत छ: नामजद व अन्य के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का वाद दर्ज
मछली शहर पड़ाव पर गत दिनों गड्ढेदार सड़क पर करंट लगने व नाले में बहने से प्राची मिश्रा समेत 3 की हुई थी मौत
थाना व एसपी के समक्ष नहीं हुई सुनवाई, मृतका की बहन ने कोर्ट में लगाया न्याय की गुहार
जौनपुर- कोतवाली थाना क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव पर गड्ढेदार सड़क पर पानी जमा होने से गिरने,करंट लगने व नाले में बहने से 25 अगस्त को प्राची मिश्रा समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी।प्राची की बहन साक्षी मिश्रा पुलिस व प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने पर प्रभारी सीजेएम की अदालत में नगर पालिका अध्यक्ष समेत अच्छा नामजद वक्त अन्य अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया। कोर्ट ने 12 नवंबर की तिथि नियत करते हुए थाना कोतवाली से इस बाबत रिपोर्ट मांगा है।
लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मियांपुर निवासी साक्षी मिश्रा पुत्री योगेश मिश्रा उर्फ लंबू पंडित ने सीजेएम की अदालत में अधिवक्ता उपेंद्र विक्रम सिंह व अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव के माध्यम से नगर पालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी,अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग जौनपुर शहरी,अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग जौनपुर, मुख्य राजस्व अधिकारी/ नोडल अधिकारी नोडल नगर निकाय जौनपुर, अधिशासी अभियंता जल निगम( नमामि गंगे व अमृत योजना कार्य के नोडल अधिकारी) व अन्य अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया कि घटना दिनांक 25 अगस्त 2025 को 5:00 बजे शाम मछली शहर पड़ाव के पास की है। वहां पर थोड़ी बारिश होने के कारण टूटी-फूटी सड़क व बड़े-बड़े गड्ढे होने से बारिश का पानी इकट्ठा हो गया था। गड्ढे वाली सड़क पर विद्युत पोल का टूटा जर्जर तार लटक रहा था जिससे गड्ढे में करंट प्रवाहित हो रहा था।वादिनी की बहन प्राची मिश्रा ब्यूटीशियन का कोर्स करके बारिश बंद होने पर वापस घर आ रही थी। ऑटो वाले के बुलाने पर वह पीछे मुड़ी लेकिन पानी जमा होने के कारण गड्ढेदार सड़क में फिसल गई। विद्युत पोल से लटकते जर्जर तार की चपेट में आने से उसको करंट लग गया। वह झुलसने लगी। टूटी-फूटी उखड़ी नाली में ढक्कन न होने की वजह से वह नाली में गिरती चली गई और उसकी मृत्यु हो गई। दिनांक 26 अगस्त 2025 को 28 घंटे बाद खुले नाले से उसका शव मिला। आरोपियों को निश्चित रूप से ज्ञान था कि उनके कार्य या लापरवाही से मृत्यु हो सकती है लेकिन सुधारात्मक कदम नहीं उठाए गए। उन्हें जानकारी थी कि खुले तार, गड्ढेदार सड़क और खुली नालियां मौत का कारण बन सकती हैं।विद्युत विभाग द्वारा टूटे एवं लटकते तार की जानकारी के बावजूद सुधार नहीं किया गया। पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क के गड्ढों की मरम्मत नहीं की गई। नगर पालिका परिषद द्वारा नालियों को बिना ढक्कन खुला छोड़ दिया गया। मुख्य राजस्व अधिकारी/नोडल अधिकारी का काम इसकी मॉनिटरिंग करना था। नमामि गंगे व अमृत योजना के तहत कार्य हुआ इसलिए अधिशासी अभियंता जल निगम भी जिम्मेदार हैं। सभी अभियुक्तों की लापरवाही और उपेक्षा से तीन निर्दोषों की मृत्यु हुई जो नरसंहार की श्रेणी में आती है। आरोप लगाया कि बहन की डेड बॉडी मिलने के बाद पुलिस ने पंजाब पोस्टमार्टम भी कराया लेकिन कोई मुकदमा अभियुक्तों के खिलाफ दर्ज नहीं किया दम ने कार्रवाई का शासन दिया लेकिन औपचारिकता पूरी करते हुए सिर्फ दो लोगों को सस्पेंड करने का निर्देश दिया विभाग के लोगों को चेतावनी दी गई लेकिन कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया यह मामला जेनोसाइड का है। घटना को तमाम लोगों ने देखा है। कुछ वीडियो फुटेज भी वायरल हुए जिससे सड़क की दुर्व्यवस्था, बिजली के खंभे से लटकता तार, खुली हुई नाली को लोगों ने देखा। वादिनी ने एसपी व शीर्ष अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन केवल आश्वासन दिया जाता रहा। वादिनी ने जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत भी पुलिस अधीक्षक, आईजी वाराणसी रेंज, डीजीपी, गृह सचिव,मुख्य सचिव, जिलाधिकारी,राज्य महिला आयोग को प्रार्थना पत्र के संबंध में सूचना भी मांगी और कार्रवाई के लिए प्रार्थना भी की लेकिन पूरी मशीनरी साइलेंट ही रही। कोई कार्रवाई नहीं हुई ।तब उसने न्यायालय की शरण लिया।
