November 1, 2025

Jaunpur news हनुमान मंदिर में चोरी का पर्दाफाश, शातिर चोर गिरफ्तार

Share

इन्द्रजीत सिंह मौर्य की रिपोर्ट

हनुमान मंदिर में चोरी का पर्दाफाश, शातिर चोर गिरफ्तार

वाराणसी पुलिस के लिए वांटेड अपराधी रहा शिवशंकर

खेतासना थाना प्रभारी की तत्परता से मिली सफलता

खेतासराय, जौनपुर।
कस्बा के ऐतिहासिक संकट मोचन हनुमान मंदिर
में चोरी की वारदात का पुलिस ने शनिवार को पर्दाफाश करते हुए घटना में शामिल एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी किये चांदी की बिक्री के 1600 रुपये बरामद किए हैं। खेतासराय थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अनिल कुमार पाठक के निर्देशन में गठित स्पेशल टीम ने इस शातिर चोर को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह वाराणसी में चांदी का कीमती सामान बेचकर ट्रेन द्वारा वापस खेतासराय लौट रहा था। पुलिस ने दावा किया कि गिरफ्तार अभियुक्त पेशेवर चोर है। वाराणसी पुलिस के लिए वह कभी वांटेड बना था।
पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत खेतासराय पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि मंदिर से चोरी करने वाला चोर वाराणसी में चांदी का कीमती सामान बेचकर ट्रेन द्वारा खेतासराय लौट रहा है।
सूचना पूरी तरह से पुख्ता होने पर पुलिस टीम
उप निरीक्षक कस्बा इंचार्ज अनिल कुमार पाठक, हेड कांस्टेबल संजय पाण्डेय ,कांस्टेबल आशुतोष तिवारी अन्य के साथ घेराबंदी में लग गई । शनिवार की सुबह 8:50 बजे जैसे ही वह खेतासराय स्टेशन पर ट्रेन से उतरा पुलिस टीम ने घेराबंदी करके उसे पकड़ लिया।
हिरासत में लेकर उसे थाने लाया गया। यहां पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम शिवशंकर जायसवाल पुत्र भरतलाल निवासी पिलकिछा थाना खुटहन जौनपुर बताया है।
थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त के पास से चोरी किये सामान की विक्री के 1600 रुपये बरामद किए हैं। अभियुक्त शिवशंकर जीआरपी कैन्ट वाराणसी से कुल छः बार तथा कमिश्नरेट वाराणसी के अन्य थानो से कई बार चोरी के मुकदमो में पहले भी जेल जा चुका है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, उप निरीक्षक कस्बा इंचार्ज अनिल कुमार पाठक, हेड कांस्टेबल संजय पाण्डेय ,कांस्टेबल आशुतोष तिवारी शामिल थे।

बाक्स
सीसीटीवी फुटेज से हुई आरोपी की पहचान
खेतासराय। संकट मोचन हनुमान मंदिर से चोरी करने वाला यह कर कोई मामूली चोर नहीं है। इसके पहले भी यह वाराणसी पुलिस द्वारा आधा दर्जन से अधिक बार गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। लेकिन खेतासराय पुलिस के हाथ यह शातिर चोर शिवशंकर जायसवाल पुत्र भरत लाल पहली बार लगा। आम आदमी की आंख में धूल झोंकने के लिए इस चोर ने गेरुआ वस्त्र धारण किया था। बिल्कुल बाबा का भेष बनाया और खेतासराय के कुछ चिन्हित मंदिरों में अपना आना-जाना शुरू कर दिया ।
ऐसे मंदिर को वह मुख्य रूप से निशाना बनाता था जहां सबसे अधिक चढ़ावा आता है। और लोगों की आवा जाही अधिक रहती है। इस संबंध में थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में इस चोर की पूरी तस्वीर कैद हो गई थी । जिसके माध्यम से पुलिस टीम ने इस घटना का खुलासा किया।

About Author