Jaunpur news छात्रा आयशा असद बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष संभाला महिला थाने का चार्ज, दी कार्रवाई के निर्देश
मिशन शक्ति के तहत छात्रा आयशा असद बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — संभाला महिला थाने का चार्ज, दी कार्रवाई के निर्देश
जौनपुर। प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के तहत शनिवार को सेंट जॉन स्कूल सिद्दीकपुर की कक्षा 12वीं की छात्रा आयशा असद ने एक दिन के लिए महिला थाना जौनपुर की कमान संभाली।
एक दिन की महिला थाना प्रभारी बनीं आयशा ने थाने में आने वाली महिलाओं की समस्याएं सुनीं और संबंधित पुलिसकर्मियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
थाने का चार्ज संभालने के बाद आयशा असद ने दो महिला संबंधित मामलों की शिकायतें सुनकर उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार को जांच कर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया। शिकायतों में उपासना पुत्री शंकर निवासी जमैथा, थाना जफराबाद और प्रीति यादव पुत्री उमा शंकर निवासी मंगरी, थाना बरसठी की प्रार्थनापत्र शामिल रहीं।
महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर श्यामा तिवारी के साथ छात्रा आयशा ने थाने के विभिन्न सेक्शनों — कार्यालय, हवालात, मालखाना और आगंतुक रजिस्टर — का निरीक्षण किया। साथ ही महिला हेल्प डेस्क एवं सीसीटीएनएस (Crime and Criminal Tracking Network and Systems) की कार्यप्रणाली की जानकारी भी ली।
आयशा असद ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान समाज की प्राथमिकता होनी चाहिए और मिशन शक्ति जैसे अभियान युवाओं को इस दिशा में प्रेरित करते हैं।
इस अवसर पर महिला थाना प्रभारी श्यामा तिवारी, उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार, महिला हेड कांस्टेबल सुमन, नीलम मिश्र, पूनम भारद्वाज सहित पूरी पुलिस टीम मौजूद रही। महिला थाना प्रभारी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर एक दिन की एसओ बनीं छात्रा आयशा असद का स्वागत किया।

