November 4, 2025

Jaunpur news बदलापुर महोत्सव का आगाज सामूहिक विवाह से, 685 जोड़ों ने लिए सात फेरे राज्यपाल ने दिया आशीर्वाद

Share

बदलापुर महोत्सव का आगाज सामूहिक विवाह से, 685 जोड़ों ने लिए सात फेरे राज्यपाल ने दिया आशीर्वाद

जौनपुर। बदलापुर में आयोजित भव्य बदलापुर महोत्सव का शुभारंभ सामूहिक विवाह समारोह के साथ हुआ। सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज परिसर में सजे रंगीन पंडालों में 685 जोड़ों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सात फेरे लेकर वैवाहिक जीवन की नई शुरुआत की।

कार्यक्रम का उद्घाटन हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने किया। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह जैसी पहल समाज में समानता और सहयोग की भावना को सशक्त करती है। यह आयोजन जनभागीदारी और सामाजिक समरसता का उत्कृष्ट उदाहरण है। राज्यपाल ने नवविवाहित जोड़ों को सुखी, समृद्ध और आदर्श पारिवारिक जीवन की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री असीम अरुण भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि हर गरीब परिवार की बेटी का विवाह गरिमा और सम्मान के साथ हो। ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

विवाह समारोह के लिए मंडपों को सुंदर ढंग से सजाया गया था। प्रत्येक जोड़े के लिए अलग-अलग मंडप बनाए गए, जहां वैदिक परंपरा के अनुसार सात फेरे पूरे किए गए। वधुएं लाल साड़ी और चुनरी में सजी थीं, जबकि वर पारंपरिक पोशाक में नजर आए।

महोत्सव में विभिन्न सरकारी विभागों की ओर से योजनाओं की जानकारी देने वाले स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र बने रहे।

About Author